नोएडा
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। 4 अगस्त को पिछले 41 दिनों का रिकॉर्ड टूट गया था वहीं आज कोरोना के नए मामले बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 201 नए संक्रमित मिले हैं, नए संक्रमितों में 20 स्कूल जाने वाले स्टूडेंट भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो फिलहाल 13 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 5 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
घटता रिकवरी रेट बना चिंता का विषय
नोएडा में एक ओर कोरोना के मामले जहां बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा सामने आए हैं, वहीं घटता रिकवरी रेट स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। बात करें बीते 24 घंटे की तो कोरोना से 201 मरीज संक्रमित हुए है, वहीं इसके आधे यानी 105 लोग ही स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि 5 फरवरी को 233 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे, इसके बाद बीते 24 घंटे में 201 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में फिलहाल पॉजिटिविटी रेड बढ़कर 9% हो गया है और रिकवरी रेट 50% ही रह गया है।
सीएमओ ने दिए निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल, चाइल्ड पीजीआई, सभी स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर को कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के कोविड अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं है, 13 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।