जियो रे बाहुबली… पहलवान बजरंग पूनिया ने दिखाया दम, CWG में लगातार दूसरा गोल्ड

बर्मिंघम

भारत के रेसलर बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में टोक्यो ओलिंपिक के मेडलिस्ट बजरंग को कोई टक्कर नहीं मिली और आसानी से उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता। फाइनल मुकाबले में बजरंग के सामने कनाडा के लचलान मैकनीला की चुनौती थी। इस मैच को 9-2 से जीतकर बजरंग ने गोल्ड अपने नाम किया।

कॉमनवेल्थ में तीसरा मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। 2018 में भी उन्होंने 65 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीता था। 2014 में 61 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी उनके नाम दो गोल्ड मेडल हैं। यह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का 7वां गोल्ड और कुल 22वां मेडल है। रेसलिंग में बजरंग से पहले अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता था।

बजरंग पूनिया के सामने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उनके सामने लोव बिंघम थे। दो मिनट से भी कम समय में बजरंग ने यह मुकाबला जीत लिया। इसके बाद मॉरीशस के जीन बंडौ के खिलाफ भी बजरंग को आसान जीत मिली। इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। बजरंग टोक्यो ओलिंपिक के बाद से लगातार चोट से जूझ रहे थे। वह गेम्स से पहले अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे थे। इस साल अप्रैल में एशियन चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मिला था। मई में कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में कड़ी मशक्कत करने के बाद वह जगह बनाने में सफल हुए थे।

About bheldn

Check Also

326 इंटरनेशनल मैच, 9154 रन और 182 विकेट… महान खिलाड़ी ने छोड़ा साउथ अफ्रीकी टीम का साथ

जोहानिसबर्ग जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों …