संसद के मॉनसून सत्र में सरकार ने ऐसी कई जानकारियां सामने रखी हैं, जिनको लेकर अक्सर उससे सवाल किया जाता रहा है। सरकार की ओर से दिए गए कई जवाब ऐसे हैं, जिनके बारे में आपको भी शायद ही पता हो। सेंट्रल विस्टा के तहत बन रही नई संसद का कितना काम पूरा हो चुका है? घाटी में अब कितने कश्मीरी पंडित रहे हैं? ऐसे कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब सरकार की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दिए गए। जानिए सरकार ने संसद से देश को क्या-क्या बताया है…
नई संसद का कितना काम पूरा हुआ?
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली देश की नई संसद पर भी शुरुआत में खूब विवाद हुआा। विपक्ष लगातार इस योजना पर सवाल उठाता रहा लेकिन उसका निर्माण कार्य चालू है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की नई संसद का निर्माण कार्य कहां तक पहुंच गया है। इसका जवाब संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने दिया है। कौशल किशोर ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण 70 फीसदी तक पूरा हो गया है। उन्होंने बीजेपी सांसद के प्रश्न के जवाब में ,दन को बताया कि संसद भवन नवंबर 2002 और 3 सामान्य केंद्रीय सचिवालय भवन नवंबर 2023 तक पूरे हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति एनक्लेव का काम 24 फीसदी पूरा हो गया है जो जनवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
18 महीने में कितने लोगों को नौकरियां देगी केंद्र सरकार?
केंद्र की मोदी सरकार ने जबसे सत्ता संभाली है तबसे लेकर आज तक एक मुद्दा है जिसपर विपक्ष को हावी होने का मौका मिल जाता है। वो है बेरोजगारी। कांग्रेस ने भी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर ही शुक्रवार यानि आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को केंदीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि मोदी सरकार अगले 18 महीनों में 10 लाख नौकरियां देने जा रही है। इसकी मदद से 9.8 लाख रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने IAS और IPS के लिए खाली पड़े पदों की जानाकारी देते हुए कहा कि IAS और IPS में 2000 से ज्यादा पद खाली हैं। इसमें आईएएस के 1472 तो आईपीएस में 864 पद रिक्त हैं।
370 हटने के बाद कितने कश्मीरी पंडितों ने किया पलायन?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सबसे बड़ा सवाल कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और उनकी संख्या को लेकर पूछा जाता है। यह सवाल और भीव गहरा गया जब हार के दिनों में कश्मीरी पंडित आतंकवादियों की तरफ से टार्गेट किलिंग का शिकारल होने लगे। संसद के मॉनसून सत्र में एक लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि रेकॉर्ड के मुताबिक इस अवधि के दौरान किसी भी कश्मीरी पंडित ने घाटी से पलायन नहीं किया है। प्राइम मिनिस्टर डेवलेपमेंट पैकेज के तहत 5502 कश्मीरी पंडितों को जम्मू और कश्मीर सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं।
बढ़ती महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या जवाब दिया?
महंगाई और बेरोजगारी पर संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष लामबंद है। संसद से सड़क तक प्रदर्शन भी हुए औकर आज कांग्रेस भी इसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर है। कोरोना संक्रमण के चलते शुरू में सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बन पाईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बाद में मोर्चा संभाला तो विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया। निर्मला सीतारमण ने देश के मंदी के दौर में जाने की आशंका को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और आपूर्ति श्रृंखला में अवरोधों के बावजूद भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। सीतारमण ने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के अनेक कदमों के कारण देश की हालत कई अन्य देशों से अच्छी है। उन्होंने कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी की एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के मंदी के दौर में जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता, जबकि दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाएं मंदी के कगार पर हैं। सीतारमण ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध, आपूर्ति श्रृंखला में गतिरोध तथा चीन में जगह-जगह लगातार लॉकडाउन के बावजूद भारत की स्थिति दुनिया के कई देशों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में भी भारत में मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत या इससे नीचे बनाकर रखा गया है। सीतारमण ने कहा कि सरकार महंगाई के स्तर को सात प्रतिशत से नीचे लाने को प्रयासरत है।