मुरादाबाद: टीचर ने 15 हजार में बेच दिया सरकारी स्कूल का कमरा

मुरादाबाद,

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के गांव पीतपुर नैयाखेड़ा के एक अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने प्राथमिक स्कूल का एक कमरा बेच दिया. कुछ लोगों का कहना है कि कमरा 30 हजार में बेचा गया है तो वहीं स्कूल के शिक्षा मित्र का कहना है कि एक कमरा 15 हजार में बेचा गया.बताया जा रहा है कि दूसरी बिल्डिंग के एक कमरे को बेचने की बात चल रही थी. जिस व्यक्ति ने कमरा खरीदा, उसने कमरे को तुड़वा भी दिया है. जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट बीएसए को भेजी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कुंदरकी विकास खंड क्षेत्र के एक गांव पीतपुर नैयाखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में 2010 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया था, जिसे अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया है. अतिरिक्त कक्ष खरीदने वाले व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय के उस कमरे को तुड़वा भी दिया है.

स्कूल का टूटा पड़ा कमरा, जिसे बेचने की कही जा रही है बात.
बताया जा रहा है कि अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने एक दूसरे कक्ष का भी सौदा तैयार कर लिया था, जिसकी भनक गांव के प्रधान को लगी. इसके बाद अध्यापक का प्रधान से विवाद हो गया. प्रधान ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से कर दी. खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए. इसके आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए बुद्धप्रिय सिंह को भेज दी है.

ज्यादातर अनुपस्थित रहते हैं अध्यापक
बीएसए बुद्ध प्रिय ने पीतपुर नैयाखेड़ा गांव के विद्यालय का निरीक्षण किया था. उस समय मुजाहिद हुसैन अनुपस्थित मिले थे, जिस पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान भी अध्यापक विद्यालय में नहीं मिले. शुक्रवार को जब मीडियाकर्मी स्कूल पहुंचे तो शिक्षामित्र व अध्यापकों ने बताया कि अध्यापक मुजाहिद हुसैन अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं. कई-कई दिन तक स्कूल नहीं आते.

शिक्षा मित्र रामवीर ने कहा कि तकरीबन दो-तीन दिन पहले विक्रम नाम के व्यक्ति को 15 हजार रुपए में कमरा दे दिया. मैंने प्रधान अध्यापक से पूछा तो बोले कि कमरा बेच दिया. इसके बाद डीएसओ को सूचना दी.गांव के प्रधान मोहसिन अख्तर ने कहा कि यह अतिथि कक्ष था जर्जर अवस्था में था. प्रधान अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने गांव के ही विक्रम सिंह को 15 हजार रुपए में कक्ष दे दिया. दूसरी बिल्डिंग के बराबर में कक्ष की भी बात चल रही थी. बिना टेंडर के 15 हजार रुपए में कक्ष बेच दिया.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि खंड शिक्षक अधिकारी के माध्यम से पता लगा है कि अध्यापक मुजाहिद हुसैन ने कमरे को बेच दिया है. इसकी खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी. अध्यापक पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. जो जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसके हिसाब से कार्रवाई कर रहे हैं.बीएसए ने कहा कि इस विद्यालय में मैंने 26 जुलाई को देखा था तो लगा था कि करीब 3 साल से रंगाई पुताई नहीं हुई. उसी समय जांच कमेटी बनाई थी. उसकी अलग से जांच चल रही थी. कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

पेड़ से टकराकर पुणे में पलटी SUV… बारामती फ्लाइट अकादमी में पढ़ रहे दिल्ली-मुंबई के दो छात्रों की मौत

पुणे महाराष्ट्र के पुणे में दो ट्रेनी पायलट की मौत होने की घटना सामने आई …