भेल टाउनशिप की झुग्गी बस्तियों में बिजली कटौती

भोपाल

भेल टाउनशिप की झुग्गी बस्तियों में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है । इससे परेशान बस्ती के लोगों ने गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से शिकायत की । श्रीमती गौर ने भेल के महाप्रबंधक प्रमुख को पत्र लिखकर कहा है कि म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी और भेल प्रशासन द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिये जा रहे हैं । इसके चलते भेल प्रशासन सुबह 8 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रोजाना बंद कर रहा है ।

श्रीमती गौर का कहना है कि बीएचईएल क्षेत्र में झुग्गीवासी यहां पर विगत 40 से 50 वर्षों से अधिक समय से निवासरत हैं । यहां यह बताना जरूरी है कि ये झुग्गीवासी म.प्र. विद्युत मंडल म.प्र.म.क्षे.वि.वि. तथा बीएचईएल प्रबंधन के समक्ष कई बार आवेदन एवं निवेदन किया कि उन्हें नियमित कनेक्शन दे दिया जाये । इसके लिये इस क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री स्व. श्री बाबूलाल गौर द्वारा भे प्रबंधन एवं विद्युत वितरण कंपनी के समक्ष के अनुरोध प्रस्तुत किया गया था। मेरे द्वारा भी लगातार इस मामले को संबंधितों के समक्ष रखा जा रहा है ।

विद्युत कंपनी का कहना है कि बीएचईएल उनका एचटी उपभोक्ता है इसलिये वह इस क्षेत्र में अन्य किसी को अपने स्तर से विद्युत आपूर्ति नहीं कर सकते हैं । बीएचईएल प्रबंधन द्वारा विद्युत कंपनी के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है कि जिस पर विचार कर म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कंपनी इन झुग्गी बस्तियों को बिजली कनेक्शन दे सके । उन्होंने भेल के मुखिया से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर विद्युत आपूर्ति जारी रखें ।

 

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …