दतिया
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी एक तस्वीर को लेकर विवादों में आ गए हैं। तस्वीर में गृह मंत्री जमीन पर बैठे हुए हैं। उनके साथ कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारी भी नीचे बैठे हैं। उनके सामने सोफे पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि सांप्रदायिकता और जातिवाद का प्रचार करने वाले एक तथाकथित बाबा के पैरों में गृह मंत्री और पुलिस अधिकारियों के बैठने का भला क्या औचित्य है। समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा है कि यह प्रदेश की सरकार का कैसा चेहरा है।
विवादों में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने साईं बाबा के बारे में कहा था कि जब सनातनियों के पास पूजा करने के लिए 33 कोटि देवी-देवता हैं तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या है। धीरेंद्र शास्त्री पर जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं।
छूआछूत और जातिवाद फैलाने का आरोप
उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक व्यक्ति को अछूत बताकर पैर छूने से रोकते हुए नजर आए थे। इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि भगवान कृष्ण यादव थे। भगवान राम क्षत्रिय थे। पुराने समय में भी जातियां थीं, लेकिन जातिवाद नहीं था। उन्होंने नेताओं पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था। अपने एक वीडियो में वे हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील भी कर चुके हैं।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन
नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से ही इसका आयोजन किया गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसी सिलसिले में दतिया पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके दिव्य दरबार का भी आयोजन किया गया है। नरोत्तम मिश्रा के साथ उनकी यह तस्वीर इसी आयोजन की है।