कोलकाता: इंडियन म्यूजियम में CISF जवान ने की फायरिंग, एक साथी की मौत

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित ‘इंडियन म्यूजियम’ में शनिवार को सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मार दी। गोली मारने के लिए जवान ने अपने सर्विस हथियार AK-47 का इस्तेमाल किया। इस घटना में एक साथी जवान की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। AK-47 की गिनती खतरनाक हथियारों में होती है।

साथियों को गोली मारने के बाद सीआईएसएफ जवान अंदर ही था। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने के बाद आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में घायल जवान को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को दबोच लिया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।

दिसंबर 2019 में भी सीआईएसएफ ने इंडियन म्यूजियम की सुरक्षा अपने हाथों में ली है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सीआईएसएफ के जवान ने अपनी साथी जवान पर गोली क्यों चलाई? क्या किसी बात को लेकर तीनों के बीच में विवाद हुआ था या फिर कोई और वजह थी? फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को पकड़कर उसे अपने साथ ले गई है।

About bheldn

Check Also

‘जमानत मिली और अगले दिन आप मंत्री बन गए!’, सेंथिल बालाजी केस में सुप्रीम कोर्ट भी हैरान

नई दिल्ली, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती …