बिजनौर के मंदिर में महंत की पीट पीटकर हत्‍या, सिर पर मिले चोट के निशान

बिजनौर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई है। बदमाशों ने एक पुजारी को पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को इस मामले में अभी कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

बिजनौर के शेरकोट हाईवे-74 स्थित मनोकामना मंदिर है। यहां पर शुक्रवार देर रात पुजारी बेगराज (62) की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पुजारी काफी समय से मंदिर में रह रहे थे। हत्या के सभी मामलों पर जांच की जा रही है। मंदिर में कौन-कौन आता था और कितनी देर रुकने के बाद मंदिर से बाहर जाता था।

एसपी ने बताया की पुजारी के सिर में चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुजारी के सिर पर हमला कर उनकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा सर्विलांस और फोरेंसिक टीम ने जांच की है। उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है।

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह… वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना

नई दिल्ली, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को निधन हो …