सावधान… दिल्ली में 2400 के पार कोरोना के नए केस, पॉजिटिविटी रेट 15% के करीब

नई दिल्ली

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आये और संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई जो 22 जनवरी के बाद से सबसे अधिक है। वहीं संक्रमण की वजह से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली। 22 जनवरी को, संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत थी। यह लगातार पांचवां दिन है जब दैनिक मामलों की संख्या 2,000 से ऊपर रही है। लगातार सात दिनों से संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को नये मामले पिछले दिन किए गए 16,186 कोविड -19 जांच से सामने आए। कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,330 हो गई। दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 8,048 है, जो पिछले दिन 7,349 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि 5,173 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित 9,407 बिस्तरों में से 464 पर मरीज भर्ती हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं।

देश में कोविड-19 से 40 मरीजों की मौत
देश में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 और मरीजों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,689 हो गई है। इसमें केरल में मौत के आठ मामले भी शामिल हैं, जिनका बाद में पुनर्मिलान किया गया है।

आंकड़ों मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 140 की वृद्धि दर्ज की गई है।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट कराया गया

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार शाम करीब 8 बजे दिल्ली के …