नई दिल्ली
रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सरहर पार से स्पेशल राखी आई है। पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी के लिए राखी भेजी है और उन्हें साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मोहसिन शेख ने कहा, ‘रक्षाबंधन की सभी तैयारियां कर ली है और इस बार भी उन्हें पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है पीएम मोदी इस साल भी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिल्ली बुलाएंगे। मैंने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। इस राखी को रेशमी धागे से कढ़ाई के डिजाइन के साथ मैंने खुद बनाया है। ‘
चिट्ठी में पीएम मोदी की स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की
मोहसिन शेख ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है। उन्होंने अपने पत्र में पीएम मोदी को 2024 के आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने ने कहा, ‘ मैंने एक पत्र लिखकर पीएम मोदी की अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है। आप जिस प्रकार से अच्छे काम कर रहे हैं वैसे ही काम करते रहें।’ उन्होंने कहा ‘वह फिर से पीएम बनने के हकदार हैं। मैं चाहती हूं कि वह हमेशा भारत के प्रधानमंत्री बने रहें।’ प्रधानमंत्री की बहन शेख ने उनको पिछले साल भी रक्षाबंधन पर राखी बांधी थी और एक रक्षाबंधन कार्ड भी दिया था।
11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्यार के बंधन का प्रतीक है और 11 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन हिंदू वर्ष के सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सावन का महीना हिंदुओं के बीच एक शुभ काल माना जाता है और इस पूरे समय में हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है।