‘बिजली ठीक करवाने के लिए MLA नहीं बना’, शिकायत की तो युवक पर भड़के कांग्रेस विधायक

सिवान

महराजगंज के कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे, क्षेत्र की जनता से फोन पर कैसे बातचीत करते हैं, इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल महराजगंज के आकाशी मोड़ बाजार में ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। बिजली विभाग की शिकायत करते हुए स्थानीय युवक पवन कुमार ने विधायक जी से मदद के लिए फोन किया। इस पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है। इस पर दुकानदार भी विधायक जी को आईना दिखाने में पीछे नहीं रहा।

विधायक ने कहा- बिजली ठीक कराना मेरा काम नहीं
वायरल ऑडियो में पवन कुमार विधायक जी से कहता है कि बाजार में 4 दिनों से बिजली नहीं आ रही है। कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई बात नहीं सुन रहा है। एक बार आप जेई को बोल देते तो ट्रांसफार्मर लग जाएगा। इतना सुनते ही विधायक भड़क गए और कहा- ‘अब यही मेरा काम रह गया है कि गांव-गांव का ट्रांसफॉर्मर ठीक करवाऊं। मुझसे उम्मीद मत रखना कि ट्रांसफॉर्मर जलते ही मैं तुरंत मिस्त्री लेकर दौड़े चला आऊं। यह सब मेरा काम नहीं है। मैं इसके लिए विधायक नहीं बना हूं।’

तुम्हारे वोट से मैं विधायक नहीं बना हूं: विजय शंकर
विधायक विजय शंकर दुबे की बात सुनकर युवक भी झल्ला जाता है। वह कहता है कि वोट के समय तो आप लोग ऐसे बात नहीं करते हैं। विधायक आप हैं तो मदद भी आपसे ही मांगेंगे न! इस पर विधायक ने कहा- ‘तुम्हारे ही वोट देने से सब लोग जीत जाते हैं और हार जाते हैं। मुझसे ऐसी बातें मत करना।’ और फोन काट दिया।

विधायक के बर्ताव से लोग नाराज
विधायक का ऑडियो इलाके में खूब वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि जब अधिकारी बात नहीं सुनता है तो जनता जनप्रतिनिधियों के पास जाती है। लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही ऐसा बर्ताव करेगा तो लोग कहां जाएंगे? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिना मेहनत के ही विजय शंकर दुबे यहां से विधायक बन गए हैं। उनका क्षेत्र रघुनाथपुर रहा है। लेकिन चुनावी समीकरण में पहले मांझी से और फिर महराजगंज से जीत गये। इसलिए उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …