‘विचारधारा हमेशा गतिमान रहती है’, नीतीश के खास मंत्री का बयान, तो बिहार में खतरे में NDA सरकार?

पटना

बिहार एनडीए में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा? क्या नीतीश कुमार का मूड कुछ डोल रहा है? ये सवाल उस समय उठे जब जेडीयू के दिग्गज नेता और नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक कमेंट किया। उन्होंने साफ कहा कि जेडीयू केंद्र की मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी। यही नहीं जब उनसे 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा हमेशा गतिमान रहती है। इस पर फैसला 2024 में पार्टी नेतृत्व करेगा। उनके इस कमेंट के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा।

‘JDU के मोदी कैबिनेट में शामिल होने का कोई प्लान नहीं’
विजय कुमार चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जेडीयू का अभी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार में जेडीयू की नुमाइंदगी से इनकार कर दिया। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने काफी पहले ही कह दिया था कि जेडीयू की केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की कोई रुचि नहीं है। जब अपेक्षित संख्या में हमें प्रतिनिधित्व नहीं मिला था तभी मुख्यमंत्री ने ये साफ कर दिया था। इसलिए अब इस पर चर्चा पुरानी बात हो गई है। केंद्र में जेडीयू की नुमाइंदगी पर मुख्यमंत्री और हमारे नेता ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया था।

‘राजनीतिक विचारधारा हमेशा गतिमान रहती है’, बोले विजय चौधरी
वहीं जब विजय कुमार चौधरी से 2024 चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए में रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तो उस समय तय करेंगे। पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला 2024 में करेगी। उन्होंने इसी दौरान कहा कि राजनीतिक विचारधारा हमेशा गतिमान रहती है। नीतीश के बेहद खास माने जाने वाले जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस कमेंट के बाद गठबंधन को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया।

आखिर नीतीश के मन में क्या चल रहा है?
ये अकेला मामला नहीं है, नीतीश कुमार का मिजाज भी पिछले कुछ समय से बदला नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में आयोजित पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। ये दूसरा मौका है जब उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाई। वहीं जेडीयू में आरसीपी सिंह को लेकर हुए घटनाक्रम से भी कई कयास लगने लगे। इन घटनाओं से सियासी गलियारे में चर्चा का दौर जरूर शुरू हो गया कि एनडीए सरकार में सब ठीक नहीं लग रहा।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …