गाजियाबाद ,
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्नी के लापता होने से दुखी पति ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. पीड़ित की गर्भवती पत्नी बीती 16 जुलाई से गायब है. पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत भी पति ने दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस महिला को बरामद नहीं कर पाई है.
यह पूरा मामला गाजियाबाद का है, जहां पर सुमित नाम के शख़्स की बीवी 16 जुलाई से लापता है. पीड़ित की लापता पत्नी गर्भवती भी है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिलने पर फरियादी रविवार सुबह 11:00 बजे पुलिस ऑफिसर के पास पहुंच गया और जेब से शीशी निकालकर जहरीला पदार्थ पी गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
दरअसल, फरियादी सुमित ग़ाज़ियाबाद के निवाड़ी का रहने वाला है. उसने शिकायत में बताया कि उसकी इसी साल मार्च में शादी हुई थी. इसके बाद जून में उसकी पत्नी प्रेगनेंट हुई. इसी बीच, 16 जुलाई को बहस के बाद अचानक बीवी घर से निकलकर कहीं चली गई. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि फरियादी की बीवी ने भी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि पति उसके साथ मारपीट करता है. पुलिस अफसरों का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद जैसा मामला है और कार्यवाई की जा रही है.