भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के कई अफसर अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन पाने तैयार खड़े हैं यूं तो महाप्रबंधक बनने वालों की सूची लंबी है फिर भी अपर महाप्रबंधक राजीव सरना, आलोक संगर, बीएस राव, राजकुमार जैन, एच पटेल, पीके नायर, रामभाऊ पाटिल, राघवेन्द्र शुक्ला, शैलेन्द्र महाजन, श्रीमलहान और श्रीलस्कर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । यह अलग बात है कि जिसकी ज्यादा अप्रोच है वह भी बाजी मार सकता है । इस पद के लिये साक्षात्कार पहले ही हो चुके हैं । यूं तो 25 जून को प्रमोशन लिस्ट भेल दिल्ली कॉरपोरेट द्वारा जारी की जाती है लेकिन दो माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी लिस्ट नहीं निकल सकी । भेल के अपर महाप्रबंधकों को प्रमोशन लिस्ट निकलने का इंतजार है ।