कमरे से कम ही निकलता था… बाटला हाउस से अरेस्ट ISIS आतंकी के पड़ोसियों ने खोले राज

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। NIA के मुताबिक जिस सदस्य को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मोहसिन अहमद है और वह ISIS का सक्रिय सदस्य है। बिहार के पटना जिले का रहने वाला मोहसिन आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने का काम करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि कैसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग हो रही है।

NIA के एक प्रवक्ता के मुताबिक मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसिन अहमद को शनिवार को दिल्ली के बाटला हाउस से अरेस्ट किया गया था। जिस जगह वो रह रहा था वहां NIA ने तलाशी ली और बाद में उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से जुड़े रहने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने 25 जून को इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था। उसकी उम्र 21 साल है और वह बीटेक का छात्र है।

मोहसिन अहमद क्रिप्टोकरेंसी के जरिए दिल्ली में रहकर फंड जुटाता था और उसे सीरिया भेजता था। क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ट्रांजेक्शन करता था। ISIS के कई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। बाटला हाउस में जिस जगह वो रह रहा था वहां उसके पड़ोसियों ने बताया कि वो एक महीने से कुछ ही अधिक दिन हुआ था जब वो यहां शिफ्ट हुआ था। ज्यादातर अंदर ही रहता था जब कभी दिखाई देता था तो हाथ में लैपटॉप लिए रहता था। रविवार उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे एनआईए की एक दिन की रिमांड में भेज दिया गया।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, अहमद आईएसआईएस का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। एनआईए इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

About bheldn

Check Also

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली ठंड की आहट के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। …