पटना,
महंगाई के विरोध में बिहार में विपक्ष का हल्ला बोल अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस और राजद दोनों ने साथ मिलकर प्रतिरोध मार्च निकाला है. राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेज प्रताप के प्रतिरोध मार्च बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान तेजप्रताप ने प्रतिरोध मार्च अभियान में खुद बस चलाई. उन्होंने कहा कि ये प्रतिरोध मार्च महंगाई के खिलाफ निकाला गया है.
‘देश की जनता महंगाई से परेशान’
राबड़ी देवी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है. इसके विरोध में बिहार के कई शहरों में कांग्रेस और RJD कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतिरोध मार्च निकालने के लिए जिस बस का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे पूरी तरह हरे रंग के पोस्टर से रंग दिया गया है. इस अभियान से महागठबंधन के कई नेता जुड़ रहे हैं.
तेजस्वी यादव का ट्वीट
4 अगस्त को तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में 7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित प्रतिरोध मार्च की तैयारियों के संबंध में पटना जिला के पार्टी पदाधिकारियों और माननीय विधायकों के साथ बैठक की.
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती. यह अयोग्य सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेचकर, युवाओं एवं आमजनों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी?
महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रतिरोध मार्च में पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. खास तौर से राजद की ओर से काफी संख्या में पोस्टर लगाए गए हैं. राजद इस प्रतिरोध मार्च में खास तौर पर सबसे आगे है.
इस प्रतिरोध मार्च को लेकर राजद ने सोशल मीडिया पर खूब प्रचार प्रसार किया. तेजस्वी यादव के नए-नए पोस्टर डाले गए. इसमें बताया गया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिरोध मार्च, युवाओं के रोजगार के लिए जन प्रतिरोध मार्च, बुजुर्गों का सहारा तेजस्वी यादव, युवाओं की उम्मीद तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव शपथ लेते हुए भी दिख रहे हैं.
क्या है तय रूट
पटना में आरजेडी का ये “प्रतिरोध मार्च ” सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलम्बर होते हुए पटना समाहरणालय पर जाएगा. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का रोड शो भी होगा. जिसमें वो केंद्र सरकार का विरोध करेंगे. वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों में महागठबंधन के कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं और भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.