नोएडा
उत्तर प्रदेश के नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में रविवार को गालीबाज श्रीकांत शर्मा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। लाठी-डंडों के साथ घुसे उपद्रवियों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से आक्रोशित सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने फोन करके महेश शर्मा को मौके पर बुलाया। पूर्व मंत्री जब वहां पहुंचे तो उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इस दौरान शर्मा ने पुलिस अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है कि उनकी पार्टी की सरकार है। इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी ली है और ट्वीट किया है कि शर्मा की बात सच्ची है और शर्मिंदगी झूठी।
महेश शर्मा को लोगों ने घेरा
जनकारी के मुताबिक, महेश शर्मा नोएडा की ओमेक्स सोसााइटी पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। बताया गया कि इसके बाद उन्होंने गृह सचिव अवनीश अवस्थी को फोन लगाया और उनसे कमिश्नर को श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के प्रयासों में तेजी लाने के लिए निर्देश देने की बात कही। फोन पर बात करते महेश शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं, (श्रीकांत त्यागी की अब तक गिरफ्तारी न होने पर) हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि यहां हमारी (बीजेपी की) सरकार है।
अखिलेश ने ली चुटकी
इस दौरान शर्मा सोसाइटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जमकर नाराजगी जताई कि उनके रहते उपद्रवी सोसाइटी के अंदर कैसे घुसे? वहीं, महेश शर्मा का यह वीडियो वायरल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर और फेसबुक पर लिखा है, ‘बात है सच्ची और झूठी शर्मिंदगी… ऐसे भाजपाई अमृत महोत्सव अब किस मुंह से मनाएंगे!’ वहीं मामले में श्रीकांत त्यागी की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्यागी पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाने की तैयारी चल रही है। नोएडा पुलिस त्यागी की संपत्ति जब्त कर उसे भगोड़ा घोषित कर सकती है।
क्या है मामला
बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी के नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वह एक सोसाइटी की रहने वाली महिला के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। इसको लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया और उनकी तलाश में जुट गई। इसे लेकर उनके रिश्तेदारों जान-पहचान वाले लोगों और उनके परिवार वालों से लगातार पूछताछ की जा रही है। त्यागी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश भी डाली जा रही है लेकिन अभी तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।
वहीं, रविवार को श्रीकांत त्यागी के समर्थकों ने ओमेक्स सोसाइटी पहुंचकर रेजिडेंट्स को धमकी दी और जमकर बवाल काटा। पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बवाल करने वाला लोकेंद्र त्यागी भी बीजेपी से जुड़ा है। मामले को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि थाना फेस-2 क्षेत्र की सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कुछ लड़कों के प्रवेश की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस ने 5-6 लड़कों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। मौके पर उच्चाधिकारीगण और थाना फेस-2 पुलिस बल मौजूद है। मौके पर लाठी डंडे चलने या पथराव की सूचना पूर्णतः भ्रामक है। जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।