‘तारक मेहता…’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के जाने पर कसा तंज- शो रुकेगा नहीं

टीवी का पॉप्युलर फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसे नहीं पसंद। हर कोई इसका दीवना है। देखते ही चेहरे पर मिलियन डॉलर वाली स्माइल जो आ जाती है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह चर्चा में भी बना हुआ है। क्योंकि इसे छोड़कर कई कलाकार जा रहे हैं। मेकर्स और फैन्स को ज्यादा झटका तब लगा जब तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने इस शो को 14 साल बाद अलविदा कह दिया। अब इनके यूं चले जाने पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन आया है और काफी कुछ बोला है।

‘तारत मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन पेज पर असित मोदी का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह कह रहे हैं, ‘देखिए जैसे मैंने पहले भी कहा, मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं। लेकिन कोई लोग अगर आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो। उनको लगता हो हमने बहुत कुछ कर लिया और हमें कुछ और करना चाहिए, भगवान ने हमको बहुत कुछ प्रतिभा दी है। हमको सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना चाहिए।’

शैलेश लोढ़ा पर बोले प्रोड्यूसर असित मोदी
असित मोदी ने आगे कहा, ‘अगर जिनको ये लगता है और ये नहीं समझना चाहते हैं तो मैं उनको फिर भी ये कहता हूं कि भाई सोचिए-समझिए। लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरूर शो रुकेगा नहीं। नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे। पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी। नए तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी। मेरा एक ही लक्ष्य है बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे।’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ चुके हैं ये कलाकार
बता दें कि बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल में ही शूटिंग करनी बंद कर दी थी। उन्होंने कहा था कि उनको लाइफ में आगे कुछ करना है। इनके अलावा टप्पू का किरदार निभा रहे राद अनादकट के भी शो से जाने की खबरें सामने आई थीं। इसके पहले दिशा वकानी, नेहा मेहता, भव्या गांधी, झील मेहता, गुरुचरण सिंह, निधि भानुशाली समेत अन्य साथ छोड़ चुके हैं।

About bheldn

Check Also

18वें सीजन में जाकर पूरा हुआ 2008 का बदला, अपने ही खिलाड़ी ने केकेआर के हार की कहानी लिखी

कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया है। डिफेडिंग …