अजगर की जकड़ में तड़प रहा था, बच्चों ने यूं बचाई कुत्ते की जान, VIDEO

नई दिल्ली ,

किसी बेजुबान की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जान पर खेल जाना आसान नहीं होता. लेकिन तीन बच्चों ने मिलकर कुत्ते के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे विशालकाय अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, कुत्ता अजगर की पकड़ में फंस गया था. वो धीरे-धीरे कुत्ते को जकड़ता जा रहा था. कुत्ते का दम घुटने वाला था. तभी तीन छोटे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. उन्होंने अपने हाथों और छड़ी के सहारे कुत्ते के शरीर से अजगर को अलग कर दिया.

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @_figensezgin से शेयर किया गया है. इसे 20 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो में बच्चे अपनी जान पर खेलकर कुत्ते को अजगर से बचाते दिख रहे हैं.

https://twitter.com/i/status/1555671168463638528

विशाल अजगर ने कुत्ते को चारों तरफ से कसकर जकड़ रखा था. बच्चों ने हाथ से अजगर को खींचकर कुत्ते को आजाद कराया. एक बच्चा छड़ी से अजगर को अलग करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अजगर की पकड़ को आसानी से छुड़ा पाना मुश्किल था लेकिन बच्चों ने ये काम कर दिखाया. अपने नन्हें हाथों से उन्होंने खींच-खींचकर अजगर की पकड़ से कुत्ते को आजाद करा दिया, जिसके बाद कुत्ते ने राहत की सांस ली.

यूजर्स बोले- बहादुर बच्चे
इस वीडियो पर यूजर्स ने बच्चों की जमकर तारीफ की है. किसी ने उन्हें बहादुर बताया तो किसी ने उनके काम को अविश्वसनीय कहा. एक यूजर ने कहा- कुत्ते को मौत के मुंह से निकाल लाए. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- घटना को रिकॉर्ड कौन कर रहा था. हालांकि, ये घटना कहां और कब की है, इस बारे में वीडियो में नहीं बताया गया है.

About bheldn

Check Also

पहले बेटे को घुमाया डिज्नीलैंड, फिर बेरहमी से मार डाला, ‘कलयुगी’ मां की दरिंदगी

न्यूयॉर्क: मां… सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक बच्चे के लिए उसकी पूरी दुनिया होती है. …