भेल में ऐबू की अगस्त क्रांति काले बैच लगाकर शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

भोपाल

कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जिसमें कोरोना की आड़ में बंद किए उत्पादन की जीवन रेखा रिवॉर्ड स्कीम (इंसेंटिव, इंसेलरी, टी-3), दो वर्ष का एसआईपी एवं पीपीपी, अनुकम्पा नियुक्ति एवं सब्सिडी आदि मुद्दों को लेकर ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओ के बीच अगस्त माह में अगस्त क्रांति के रूप में आंदोलन की शुरुआत कर दी है । अलग-अलग चरणों मे होने वाले आंदोलन की शुरुआत सोमवार 8 अगस्त 2022 से काली पट्टी बांधने एवं हस्ताक्षर अभियान से हुई । इस हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को हर ब्लाक के जीएम को सौंपा जायेगा

About bheldn

Check Also

बीएचईएल को गुजरात में 1×800 मेगावाट उकाई सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए मिला बड़ा ऑर्डर

— जीएसईसीएल द्वारा बीएचईएल को मिला है यह ऑर्डर झॉंसी / नई दिल्ली। भारत हेवी …