‘फ्री एजुकेशन, अस्पतालों में मुफ्त उपचार के खिलाफ बनाया जा रहा माहौल’, केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में मुफ्त सरकारी कल्याण सेवाओं को मजबूत करने के बजाए ऐसी सुविधाओं को करार देकर उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार केंद्र से हर घर को मुफ्त अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, 300 यूनिट बिजली प्रदान करने और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। उन्होंने कहा, कुछ लोग मुफ्त शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के प्रावधान को रेवड़ी या सौगात कहते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के प्रावधानों के खिलाफ देश में माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हमें ऐसी सुविधाओं को मजबूत करने की योजना बनानी चाहिए, लेकिन हम उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने लोगों को वोट के लिए मुफ्त उपहार देने की रेवड़ी कल्चर के खिलाफ आगाह किया था और कहा था कि यह देश के विकास के लिए बहुत खतरनाक है।

 

About bheldn

Check Also

MP : बैंक के चपरासी ने किया है 100 करोड़ का घोटाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को पत्र लिखकर की बड़ी मांग

शिवपुरी: जिले के जिला सहकारी बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। अब इस …