पटना
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच जेडीयू विधायक गोपालमंडल ने बड़ा बयान दिया है। गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि मंगलवार को होने वाली बैठक के बाद बड़ा भूचाल बिहार में आने वाला है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से सभी विधायकों को आज रात तक पटना आने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक के बाद बिहार में बड़ा भूचाल आने वाला है। साफ तौर पर तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया लेकिन उनके बयान से समझा जा सकता है कि बिहार में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है।