पटना
बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेडीयू और आरजेडी की बैठक से पहले बीजेपी ने एक अहम बैठक की। यह बैठक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर हुई। इस बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल हुए। बता दें कि संजय जायसवाल रविवार देर शाम दिल्ली गए थे। आनन-फानन में वे सोमवार को दिल्ली से वापस लौटे। पटना पहुंचते ही अगली रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया।
दरअसल, जब से खबर आयी है कि जेडीयू एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जा सकती है, तब से बीजेपी नेतृत्व एक्शन मोड में है। लगातार बीजेपी के नेता बैठक कर रहे हैं। सोमवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की मीटिंग हुई। 6 घंटे के अंतराल पर दोनों नेताओं के बीच दो बार मीटिंग हुई। हालांकि मीटिंग में किसी विषय पर चर्चा हुई, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।
मंगलवार को जेडीयू और आरजेडी की बैठक
गौरतलब है कि मंगलवार को जेडीयू और आरजेडी ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। आरजेडी विधानमंडलदल की बैठक सुबह 9 बजे होगी। वहीं, 11 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस विषय पर बैठक बुलाई गई है। कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के बदलते सियासी समीकरण पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि बिहार की सियासत के लिए कल का दिन अहम माना जा रहा है।