वडोदरा,
गुजरात के वडोदरा से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां ढाढर नदी में करीब दो घंटे तक एक मगरमच्छ इंसान के शरीर को नोचता रहा और नदी के किनारे लोग बस देखते रह गए. इसके बाद मगरमच्छ शव को पानी में घसीटते हुए लेकर चला गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, वडोदरा के पास विश्वामित्री नदी और ढाढर नदी में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं. कई बार नदी से मगरमच्छ निकलकर शहर की ओर पहुंच जाते हैं. कुछ मौकों पर तो बगीचे में भी मगरमच्छ दिखे हैं. लोगों का कहना है कि इस बार मगरमच्छ एक इंसान को अपने मुंह में दबोच कर ले गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग नदी के किनारे पहुंचे, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर सके. बस मजबूर होकर इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने रहे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस लड़के को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया, उसकी उम्र 30 साल थी. उसका नाम इमरान दीवान था. मृतक के भाई जावेद ने सोमवार को बताया कि इमरान एक दरगाह में गया था. यह दरगाह नदी के किनारे स्थित है. मुझे लगता है कि इमरान का पैर फिसल गया होगा और वह नदी के किनारे गिर गया. कई घंटे तक तलाशी अभियान के बाद भी वह नहीं मिला. बाद में अलग-अलग टुकड़ों में उसकी लाश मिली. उसके हाथ और पैर नहीं मिले. जरूर वह मगरमच्छ का शिकार बन गया होगा.
वडोदरा की विश्वामित्री नदी में करीब 200 छोटे-बड़े मगरमच्छ हैं. यह नदी शहर के बीच से निकलती है, जिस वजह से कई बार मगरमच्छ लोगों के घर में आ जाता है. खासकर मानसून के मौसम में सड़क पर मगरमच्छ का दिखना आम बात है. इससे स्थानीय लोगों में हमेशा अजीब भय बना रहता है.