वृहद स्तर पर पौधारोपण का शुभारंभ करेंगे भेल के जीएम हेड

भोपाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत भेल प्रबंधन वृहत स्तर पर पौधारोपण भेल के गोविंदपुरा स्थित जवाहर बाग में 13 अगस्त को सुबह 8:30 बजे करेगा । इसका शुभारंभ भेल के जीएम हेड सुशील कुमार बवेजा द्वारा किया जायेगा । इस मौके पर भेल के महाप्रबंधक,डीआरओ,यूनियन प्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी मौजूद रहेंगे । यह जानाकरी वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एव विभागध्यक्ष प्रचार एवं जनसंपर्क विभाग के शरीफ खान ने दी ।

About bheldn

Check Also

सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे— ओरंगाबादकर

— दो सदस्यीय ऑडिटर दल ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) संबंधी किया ऑडिट भेल …