स्वाधीनता दिवस पर इंडिपेंडेंस कप का आयोजन

भोपाल

भेल क्षेत्र के छात्रों के खेल भावना को देखते हुए भेक्टू-सीटू लगातार बीएचईएल प्रबंधन से फुटबॉल मैच के आयोजन की मांग कर रही थी।
यूनियन के मीडिया प्रवक्ता अतुल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया यदि प्रबंधन इस बार भी इंडिपेंडेंस कप का आयोजन नहीं कराती है तो यूनियन छात्रों की खेल भावना को देखते हुए 15 अगस्त को यह आयोजन कराएगी। जिसके लिए ग्राउंड की अनुमति की मांग की जा रही जिस पर सोच विचार करके प्रबंधन ने यूनियन को आश्वस्त किया कि 15 अगस्त को भेकनिस के माध्यम से इंडिपेंडेंस कप का आयोजन किया जाएगा। कोविड के प्रकोप के बाद से ही इंडिपेंडेंस कप के आयोजन को बंद कर दिया गया था। भेल टाउनशिप व आसपास के 12वीं तक के बच्चों के बीच यह आयोजन होता रहा है। इस निर्णय से भेल क्षेत्र के छात्रों व फुटबॉल प्रेमियों के चेहरों पर भारी खुशी देखी गई।

About bheldn

Check Also

भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर भोपाल गोवा फ्लाइट का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 …