श्रीकांत त्‍यागी ने नोएडा कोर्ट में लगाई सरेंडर की अर्जी, सरकार ने रखा है 25 हजार का इनाम

नोएडा

नोएडा की सोसाइटी में महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते 4 दिनों से फरार चल रहा त्यागी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही है। इस बीच उसने सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाल दी है। सेक्टर 93 के ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में श्रीकांत के फ्लैट के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलने के बाद अब पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित करके पोस्टर भी जारी कर दिया है। एक सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गालीबाज नेता श्रीकांत चोरी छुपे कोर्ट में पेश हो सकता है। सूरजपुर न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाई गई। कोर्ट परिसर के अंदर सभी गाड़ियों और लोगों को चेक करके अंदर भेजा जा रहा है। कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौके पर। एसीपी सहित तमाम पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर के गेट पर चेकिंग कर रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

श्रीकांत त्‍यागी पर 25 हजार का इनाम
नोएडा की ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में महिला से बदसलूकी मामले के आरोपी श्रीकांत त्‍यागी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। अब पुलिस की सात टीमें त्‍यागी को ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। पुलिस टीम ने हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक डेरा डाल दिया है।

ओमैक्स सोसाइटी में ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के बाद अब श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की तैयारी हो रही है। नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 अवैध दुकानों की जानकारी मिली है। गृह विभाग बड़ी कार्यवाही की तैयारी में है। आरोप है कि श्रीकांत त्यागी ने सरकारी जमीन पर गलत तरीके से दुकानें बनवाई हैं।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …