खतरनाक जगह पर सेल्फी क्लिक करने गई महिला, पैर फिसला, हुई मौत!

नई दिल्ली,

ऑस्ट्रेलिया में रहनेवाली भारतीय मूल की एक महिला फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही थीं. सेल्फी के लिए वह पहाड़ की एक चोटी के किनारे चली गई थीं. इसी दौरान उनका पैर स्लिप हो गया. इसके बाद वह 100 फीट नहीं नीचे गिर गईं और उनकी मौत हो गई.38 साल की रोजी लूंबा, अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के बोरोका लुकआउट के पास आउटिंग के लिए गई थीं. इसी दौरान पति और बच्चों के सामने ही एक चोटी के किनारे से गिरकर उनकी मौत हो गई. यह घटना दिसंबर 2020 की है, लेकिन अब इस मामले में कई खुलासे हुए हैं.

डिप्टी स्टेट कोरोनर जैकी हॉकिन्स ने बताया है कि महिला ‘सेल्फी रॉक’ तक पहुंचने के बाद लौटने की कोशिश कर रही थीं इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गईं. दरअसल, रोजी लूंबा अपने पति बसंत और दो बच्चों के साथ ट्रिप पर गई थीं. इसी दौरान एक व्यू प्वाइंट के पास पति-पत्नी फोटो लेने पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद कपल ने सेल्फी के लिए सेफ्टी फेंस पार कर लिया और चट्टान के किनारे तक जा पहुंचे. ‘सेल्फी रॉक’ पर पहुंचने के बाद कपल ने कुछ फोटोज भी लिए.

इसके तुरंत बाद फैमिली की आउटिंग एक हादसे में बदल गई. News.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजी किनारे से वापस आ रही थीं, इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया. वह चट्टान से झूलने लगीं. पति ने उन्हें बचाने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. महिला का हाथ छूट गया. वह पति और बच्चों के सामने ही नीचे गिर गईं.

पहाड़ी इतना दुर्गम था कि रोजी की डेडी बॉडी निकालने में भी पुलिस और इमरजेंसी सर्विस को करीब 6 घंटे लग गए. जांच में पता चला कि रोजी की मौत खोपड़ी के फैक्चर, स्पाइन के डिसलोकेट होने और अनगिनत चोटों की वजह से हुई थी.Herald Sun से बातचीत में बसंत की बहन जासू मिनल लूंबा ने कहा कि रोजी मूल रूप से भारत की रहनेवाली थीं. उन्हें फैमिली के साथ आउटिंग करना बहुत पसंद था और वह अपने बच्चों को बहुत प्यार करती थीं.

About bheldn

Check Also

सऊदी अरब के रेगिस्तान में बर्फबारी, अल्‍लाह का कहर या जलवायु परिवर्तन के संकेत? एक्सपर्ट ने बताया कितना खत

रियाद सऊदी अरब के अल जौफ क्षेत्र में कुछ महीने पहले भारी बारिश हुई और …