‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की जेल, पकड़ने वाली पुलिस टीम को इतने लाख का इनाम

नोएडा/लखनऊ,

नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी ‘गालीबाज’श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शाम 5 बजे नोएडा पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस की हिरासत में जाते हुए आरोपी मीडिया के सवालों से बचता रहा. हालांकि उसकी हेकड़ी कम होती नहीं दिखी.

वहीं महिला से गाली-गलौच करने के आऱोपी त्यागी को गिरफ्तारी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जबकि 1 लाख रुपए का इनाम डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान देंगे.

5 अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके तूल पकड़ते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे आज मेरठ से उसके तीन साथियों संग गिरफ्तार किया गया.

श्रीकांत को बेल नहीं देने की मांग
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद ओमैक्स सोसायटी की महिलांए सामने आई हैं. उन्होंने श्रीकांत को बेल न देने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि इन पर पहले से मुकद्दमे थे, फिर भी बाहर थे. ऐसा न हो, इसी तरह फिर बाहर आये और सोसाइटीवासियों की नाक में दम कर दे.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था विधायक का स्टीकर
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे दिया था. दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीकांत त्यागी की पांच गाड़ियों को सीज किया है. जिनमें से एक पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ मिला था. वहीं एक अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगा हुआ भी मिला था.

लगातार ठिकाना बदलता रहा श्रीकांत
पुलिस ने बताया कि नकुल त्यागी और संजय और ड्राइवर राहुल उसके मुख्य मददगार थे. आऱोपी भागकर पहले दिल्ली के एयरपोर्ट जा रहा था, लेकिन वीडियो वायरल था तो पकड़े जाने के डर से वहां नहीं जा सका. इसके बाद वह फिर मेरठ पहुंचा और कुछ वक्त रुका, जहां उसने फोन आदि बदले. फिर शनिवार को हरिद्वार से ऋषिकेश गया और रविवार को वापस यूपी आया. फिर रविवार शाम के बाद फिर सारे डिवाइस बदले और फिर मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत में रहा.

त्यागी समाज ने की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज ने एक बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में त्यागी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से की गई अभद्रता को लेकर इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि कोई भी त्यागी समाज का व्यक्ति श्रीकांत त्यागी के इस निंदनीय कार्य में उसके साथ नहीं है, श्रीकांत ने जो किया है, पुलिस उसमें कानूनी दायरे में रहकर कार्रवाई करे लेकिन श्रीकांत के परिवार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना हो.

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …