बिहार में BJP-JDU के घमासान के बीच RJD के 18 विधायकों पर लटकी तलवार, तेजस्वी पर संकट?

पटना

बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर यह है कि कभी भी आरजेडी के 18 विधायकों की सदस्यता जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ विधानसभा में हुए दुर्व्यवहार मामले में अनुशासन समिति ने अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है। अनुशसान समिति ने आरजेडी के 18 विधायकों को दोषी बताया है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सभी दोषी विधायकों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कभी भी इन विधायकों क खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। अगर इनके खिलाफ कार्रवाई होती है तो, बीजेपी एक बार फिर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

गौरतलब है कि बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच 7 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि एक दिन बाद ही उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है। ऐसे में वे काम पर लौट आएं हैं। बताया जाता है कि कभी भी आरजेडी के 18 विधायकों पर गाज गिर सकती है।

आरजेडी और जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक
बता दें कि मंगलवार को जेडीयू, आरजेडी और हम विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है। सोमवार देर रात तक सभी विधायक पटना पहुंच जाएंगे। आरजेडी विधानमंडल दल की बठक सुबह 9 बजे होगी। वहीं 11 बजे जेडीयू की बैठक होगी। इधर, सोमवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई। हालांकि बैठक में क्या फैसला लिया गया है. इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

बीजेपी ने भी की बैठक
इधर, बिहार में सियासी उथलपुथल की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी भी एक्टिव हो गई है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि बैठक में क्या निर्णय लिया गया, इसके बारे पता नहीं चल सका है।

About bheldn

Check Also

‘जमानत मिली और अगले दिन आप मंत्री बन गए!’, सेंथिल बालाजी केस में सुप्रीम कोर्ट भी हैरान

नई दिल्ली, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती …