पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के संग जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मिलकर सरकार का दावा पेश करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को चुनौती दे रही है। आज नीतीश कुमार ने साहासिक निर्णय लेने का काम किया है। बीजेपी का एक ही काम है लड़ाओ, जो डरता है उसे डराओ और जो बिकता है उसे खरीदो। पूरे देश में क्या हो रहा है क्या आपको नहीं पता है? झारखंड में क्या हो रहा नहीं पता? महाराष्ट्र में क्या हुआ नहीं पता? बिहार के हित में नीतीश कुमार ने अच्छा निर्णय लिया। बिहार में बीजेपी का अब कोई साथी नहीं है। बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है, जो एजेंडा लेकर यह चलना चाहते हैं, उसको हम चलने नहीं देंगे।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जिसके साथ होती है, उसे ही खत्म करने की कोशिश करती है। बीजेपी छोटे दलों को तोड़ने का काम करती है। बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की बात करती है। लेकिन हम लोग समाजवादी लोग हैं, ऐसे खत्म नहीं हो जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपना प्रचार करते हैं। बीजेपी का सिर्फ एक ही काम है विपक्षी पार्टियों को डराओ। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब बीजेपी को रोकने का काम हो रहा है। इससे पहले लालू जी ने आडवाणी जी के रथ को बिहार में रोक दिया था।
समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश हमको अच्छी नहीं लगती थी: नीतीश
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विधायकों से बात करके हमने बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया। अब पांच पार्टी मिलकर साथ आई हैं। हम सभी को मिलकर काम करना है। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश हो रही थी, वो हमको अच्छा नहीं लगता था। उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल फागू चौहान के साथ बैठक के दौरान हमने बिहार में महागठबंधन की मदद से नई सरकार बनाने का भी दावा किया है। मैंने उन्हें विधायकों की लिस्ट भी सौंपी है।’
राबड़ी आवास पर जाकर नीतीश ने की मुलाकात
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए छोड़ने के बाद नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेताओं से मुलाकात करने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर गए। इस दौरान उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे।