नई दिल्ली,
रिटायरमेंट फंड मैनेजर एम्पलॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) अपने पास जमा होने वाली रकम को कई जगहों पर निवेश करता है. अलग-अलग माध्यमों में किए गए निवेश से ईपीएफओ को कमाई होती है, जिससे अपने मेंबर्स को हर साल वह रिटर्न देता है. पिछले कुछ साल के दौरान शेयर बाजार खासकर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ईपीएफओ का पसंदीदा माध्यम बनकर उभरा है. सरकार ने इस संबंध में ताजा आंकड़े बताए हैं, उससे भी यह बात साफ होती है.
ईटीएफ में निवेश पर मिला ये रिटर्न
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को संसद में बताया कि ईपीएफओ ने इस साल मार्च तक ईटीएफ में 1,59,299.46 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. ईपीएफओ के ईटीएफ में इस इन्वेस्टमेंट की नॉशनल मार्केट वैल्यू बढ़कर 2,26,919.18 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसका मतलब हुआ कि ईपीएफओ को ईटीएफ से 42.44 फीसदी रिटर्न मिला है और अब तक 67,619.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
2015 से शुरू हुआ ईटीएफ में निवेश
आपको बता दें कि ईपीएफओ ने ईटीएफ में पैसे लगाने की शुरुआत अगस्त 2015 से की है. शुरुआत में ईपीएफओ ने ईटीएफ में इन्वेस्टमेंट की लिमिट अपने कुल निवेश योग्य जमा के 5 फीसदी के बराबर फिक्स की थी. बाद में संभावनाओं को देखते हुए ईपीएफओ ने 2016-17 में लिमिट को बढ़ाकर 10 फीसदी किया. इसके बाद 2017-18 में लिमिट फिर से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई.
अप्रैल-जून के दौरान लगाए इतने पैसे
मंत्री रामेश्वर तेली लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि ईपीएफओ ने इस साल अप्रैल से जून महीने के दौरान ईटीएफ में 12,199.26 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया. वहीं इस अवधि के दौरान डेट और इक्विटी में ईपीएफओ का टोटल इन्वेस्टमेंट 84,477.67 करोड़ रुपये रहा. ईपीएफओ ने ईटीएफ में 2021-22 के दौरान 43,568.02 करोड़ रुपये, 2020-21 के दौरान 32,070.84 करोड़ रुपये और 2019-20 के दौरान 31,501.09 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया था.
ऐसे इन्वेस्ट करता है ईपीएफओ
इस तरह ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से मार्च 2022 तक ईटीएफ में टोटल 1,59,299.46 करोड़ रुपये निवेश किया, जिसकी वैल्यू अभी बढ़कर 2,26,919.18 करोड़ रुपये हो चुकी है. ईपीएफओ अभी अपने इन्वेस्टमेंट के योग्य 85 फीसदी फंड को डेट (Debt) में लगाता है, जबकि बाकी के 15 फीसदी हिस्से को ईटीएफ में इन्वेस्ट किया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईटीएफ में ईपीएफओ का इन्वेस्टमेंट निफ्टी 50 (Nifty 50), बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex), सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) और भारत 22 (Bharat 22) इंडिसेज पर बेस्ड होता है.