पटना
5 अगस्त को ही NBT बिहार ने अपने सूत्रों के हवाले से आप तक ये खबर पहुंचाई थी कि बिहार में NDA सरकार बस अब कुछ दिन की ही मेहमान है। इसके बाद टीम ने इससे जुड़े सारे तथ्यों को आपके सामने रखा और हर खबर से सबसे पहले वाकिफ कराया। अब बिहार की टीम आपको एक और बड़ी खबर दे रही है। बिहार में नीतीश कुमार के बाद जीतन राम मांझी भी बीजेपी को झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। हमारे टॉप सूत्रों ने हमे जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बिहार में सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है।
बिहार में बीजेपी को एक और झटका
नीतीश के NDA के साथ नाता तोड़ने के ऐलान से पहले बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि सरकार में तीन पार्टियों के ही मंत्री शामिल हैं जिसमें बीजेपी, जेडीयू और हम है। नीतीश के तेजस्वी के साथ जाने की सूरत में जीतन राम मांझी भी उनके साथ हो लेंगे। यानि HAM सरकार बदलने की सूरत में महागठबंधन का हिस्सा होगा। विश्वस्त सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। अगर ऐसा हुआ तो विधायकों के समीकरण के हिसाब से NDA में बीजेपी अकेली पार्टी रह जाएगी।
बिहार बीजेपी ने खुद को विपक्ष में बैठने के लिए किया तैयार
इसी बीचएक वरिष्ठ बीजेपी सूत्र ने हमें बताया कि ‘हम जानते थे कि नीतीश कुमार, हमेशा से एक अतिवादी, कम संख्या होने के बावजूद गठबंधन में अपनी पार्टी के प्रभुत्व को बढ़ाना चाहते थे। हमें ये आशंका पहले से थी कि वो और कुछ सहयोगी पार्टियां हमेशा आरजेडी के साथ महागठबंधन में वापस जाना चाहती थीं। लेकिन उनसे इतनी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं थी। निश्चित रूप से इस बिंदु पर तो नहीं कि हमने उन्हें पूरा सम्मान दिया।’