‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की 8 टीमें 4 दिन से लगी थी पीछे

नोएडा/मेरठ

नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला से गाली-गलौच करने वाले कथित नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. त्यागी के साथ पुलिस ने तीन लोगों को मेरठ से गिरफ्तार किया. श्रीकांत नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहा था.बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी और वकील से बात करने की कोशिश कर रहा था. इसी से पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने मेरठ से श्रीकांत को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पत्नी को लिया था हिरासत में
पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया था. इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी.

25 हजार रुपए का इनाम हुआ था घोषित
इससे पहले नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित किया था. आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. आरोपी पर दबाव बनाने के लिए भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने भी छापेमारी भी की थी.

क्या है मामला?
नोएडा की सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर एक महिला से श्रीकांत त्यागी का विवाद हो गया था. खुद को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने उस दौरान महिला से गाली गलौज कर दी थी. साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो गया था. आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास अतिक्रमण कर रखा था और सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था. यही नहीं, अथॉरिटी के नोटिस को भी अपने रसूख से रुकवा देता था. महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया था और उसपर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वह फरार हो गया था.

About bheldn

Check Also

शपथ के लिए राजी लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े एकनाथ शिंदे, फडणवीस बोले- हाईकमान से बात करेंगे

मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म …