रिवार्ड स्किम को रोकना भेल कर्मचारियों के साथ अन्याय : त्रिपाठी

-इंटक ऑफिस में भारत छोड़ो आंदोलन पर सेमिनार

भोपाल

9 अगस्त को अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर पिपलानी स्थित इंटक कार्यालय के बुद्ध सभागार में सेमिनार आयोजित किया गया जिसमेेें बीएचईएल एवं देश के तमाम पब्लिक सेक्टर के विभिन्न समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाये पर विचार किया गया। सेमिनार में इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी ने कहा की 1942 की क्रांति की कोख से ही देश की आजादी की उम्मीद पैदा हुई थी।

हेम्टू इंटक यूनियन द्वारा 7 अप्रैल 2022 को क्रन्तिकारी आंदोलन भेल भोपाल कारखाने के अंदर किया गया था। जिस समय प्रबंधन ने कहा था कि शीघ्र ही परम्परागत मिठाई का वितरण, स्वेटर की बची हुई धनराशि का वितरण, प्लांट परफार्मेंस बोनस एवं अगस्त माह की सैलरी के साथ इंसेंटिव एवं टी-3 का भुगतान प्रारम्भ कर दिया जायेगा। प्रबंधन द्वारा 11 हजार रूपये बोनस का भुगतान कर दिया है एवं परम्परागत मिठाई का वितरण भी कर दिया है। परंतु रिवॉर्ड स्कीम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

इंटक यूनियन यह मांग करती है की अतिशीघ्र इंसेंटिव एवं टी-3 का भुगतान भेल भोपाल के कर्मठ कर्मचारियों को कर दिया जाये।रिवॉर्ड स्कीम रोकना कर्मचारियों के साथ किया गया घोर अन्याय है। सेमिनार में युथ इंटक अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की इंटक यूनियन सदैव कर्मचारियों के हितो के लिए संघर्ष करती रहेगी । सेमिनार में इंटक के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से सीएम साहू, फजल खान, सतेंद्र शर्मा,रणजीत चन्द्रावत, रामलाल मेहरा, केजी सोनी, कमलेश चैरसिया, दिलीप आदि कई इंटक के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …