‘ED-CBI से डरने वाले लोग नहीं है हम, जनता चाहेगी तो भाजपा का 2 मिनट में बुखार छुड़ा देगी’

पटना

बिहार में नीतीश कुमार और राजद का गठबंधन हो गया है। अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रहा है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मीडिया के बात करते हुए कहा कि बिहार में सरकार बन गई… अब सभी को रोजगार मिलेगा। बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ, उसी खेला का रिजल्ट दिखाने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम लोग ईडी-सीबीआई से डरने वाले लोग हैं क्या। अगर हम लोग गलत काम किए ही नहीं है तो क्यों डरें। तेज प्रताप ने कहा कि अब सब कुछ जनता के ऊपर है, जनता चाहेगी तो भाजपा का 2 मिनट में बुखार छुड़ा देगी। हमें जो भी मिलेगा, हमें स्वीकार होगा।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …