जब सोनू सूद के लिए जैकी चैन रात 12:30 बजे पकाया करते थे खाना, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

सोनू सूद और जैकी चेन फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आए थे। साल 2017 में आई इस मूवी में दिशा पाटनी, अमायरा दस्तूर और चाइनीज एक्टर आरिफ रहमान भी पर्दे पर देखने को मिले थे। यह एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर थी। खैर, मुद्दे पर आते हैं। सोनू सूद और जैकी चैन, दोनों ही कमाल के एक्टर हैं और इंसान भी। सोनू सूद ने जहां लॉकडाउन में लोगों की मदद कर उनकी दुआएं पाई थीं। वहीं जैकी चैन ने भी एक्टर मदद करके लोगों की नजरों में खुद को एक अच्छा आदमी साबित कर दिया है। इसका प्रमाण खुद लोगों के मसीहा सोनू सूद ने दिया है। उन्होंने एक किस्सा सुनाया है।

एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने खुलासा किया कि रात में जागकर उनके और दोस्तों के लिए खाना पकाया है। जैकी के साथ बिताए समय को याद करते हुए Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘उनसे साथ बहुत अच्छा अनुभव रहा। मेरी उसके साथ अच्छी ट्यूनिंग बैठती थी। जैकी जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है। वह सेट पर फल के पैकेट्स लेकर आता था। उसे वह लाइट मैन, स्पॉट बॉय और एक्टर्स को खिलाता और खुद भी जमीन पर बैठ जाता। कहता और खाओ।’

रात में जैकी चैन बनाते थे खाना
सोनू आगे बताते हैं कि जैकी रात में खाना बनाने के लिए भी खुद ही कहते, ‘वह रात में कहता था कि मैं तुम्हारे लिए खाना बनाऊंगा। मेरे साथ एक दोस्त था। जैकी चैन ने हम सबके लिए एक किचन में खाना बनाया, जो कि ज्यादा बड़ा नहीं था। शॉर्ट्स और एक बनियान पहने रखता था। मेरे दोस्त को विश्वास नहीं होता था कि रात के साढ़े 12 और 1 बजे हैं, और हम भूखे हैं इसलिए जैकी चैन हमारे लिए खाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, अगर आप थाली में खाना छोड़ देंगे, तो वह आपसे पहले पूछेगा और फिर बाद में उसे खाकर खत्म कर देगा।’ मतलब कि जैकी खाना भी नहीं फेंकते हैं।

About bheldn

Check Also

एक्ट्रेस और मॉडल शिवानी सिंह की सड़क हादसे में मौत, दोस्त के साथ बाइक पर थीं सवार, CCTV की मदद से जांच शुरू

25 साल की एक्ट्रेस और मॉडल की बांद्रा में सड़क हादसे में मौत हो गई। …