बीएमएस ने वितरित किया तिरंगा

भोपाल

बुधवार को हेवु बीएमएस यूनियन ने अपने कार्यालय जुमड़े भवन पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए 600 से ज्यादा तिरंगे झंडे कर्मचारियों के बीच वितरित कर तिरंगा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने आजादी के अम्रतमहोत्सव कार्यक्रम को और आकर्षक बनानें के लिए अगले कार्यक्रम कि रुपरेखा बनानें के लिए अपनी बात रखी ।

साथ ही युनियन की सप्ताहिक बैठक में कारखाने की गंभीर समस्याओं जैसे इंसेंटिव, टी 3 ,इंसलरी,कैंटीन की बदहाल स्थिति ,जवाहर स्कूल की स्थिति में सुधार और समस्या निवारण के लिए यूनियन प्रतिनिधियों की कमेटियां गठित की गई थी उन कमेटियों के नेतृत्व कर्ता पदाधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को अभी तक जो सुधार हुए और क्या होने वाले हैं उसका अपडेट रखा जिसमें स्कूल एवं कैंटीन की खराब स्थिति सुधारने की दिशा में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं । अंत में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …