-भेल हरिद्वार में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
हरिद्वार,
76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज यहां उपनगरी के स्कूली बच्चों के देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका सुलेखा झा तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।
इस मौके पर सुलेखा झा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतीक है देश प्रेम की उस भावना का जो इन बच्चों में कूट-कूट कर भरी है । उन्होंने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखकर हमें यह विश्वास है कि यह बच्चे एक दिन सही मायनों में भारत के भाग्य विधाता बनेंगे । ईडी प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि आजादी आत्म गौरव की वह अनुभूति है जो इन बच्चों के कार्यक्रम से महसूस हुई है । साथ ही उन्होंने हर किसी से हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने का आवाहन भी किया ।
इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नीरज दवे ने अपने सम्बोधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । सरस्वती विद्या मन्दिर, सेक्टर-2 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के पश्चात शुरु हुए कार्यक्रम में उपनगरी स्थित विद्यालयों बाल मन्दिर, विद्या मन्दिर सेक्टर-5, दिल्ली पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर, गुरुनानक एकेडमी, राजकीय इंटर कालेज, रानीपुर तथा शिवडेल स्कूल के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी प्रतिभागी टीमों को सुलेखा झा तथा श्री प्रवीण चन्द्र झा ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
इस अवसर पर ईएमबी सचिव अनूप कुमार गोयल, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, मीडिया प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ईरा गुप्ता ने किया । धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (सीएंडपीआर) राकेश माणिकटाला द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।