पटना,
बिहार में सियासी बाजी पलट गई है. नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़कर एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. आज नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. जबकि तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. शपथग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का परिवार भी पहुंचा. तेजस्वी की पत्नी के अलावा उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी यहां पहुंचीं. इस दौरान राबड़ी देवी से महागठबंधन और नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया.
सब माफ है…
राबड़ी देवी ने जदयू और आरजेडी के साथ मिलकर बनी महागठबंधन की नई सरकार को बधाई दी और कहा कि ये बिहार और देश के लिए अच्छा है. साथ ही जब उनसे 2017 में नीतीश कुमार द्वारा तोड़े गए गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो राबड़ी देवी ने कहा- सब माफ है…सब माफ है… दरअसल, 2015 में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी. 2015 के चुनाव में महागठबंधन ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए सरकार बनाई थी. नीतीश कुमार सीएम, और लालू यादव के बेटे तेजस्वी डिप्टी सीएम बने थे.
नीतीश ने छोड़ दिया था RJD का साथ
हालांकि, ये गठबंधन ज्यादा वक्त नहीं चल पाया था. नीतीश कुमार ने जुलाई 2017 में खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया था और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. तब नीतीश ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के केस को मुद्दा बनाते हुए गठबंधन तोड़ा था.
अब वही तेजस्वी यादव एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम बने हैं. मंगलवार (9 अगस्त) को जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद नीतीश कुमार खुद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे और पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की बात दोनों खेमों की तरफ से कही गई. साथ ही जब राबड़ी से उस पुराने घटनाक्रम पर सवाल किया गया तो उन्होंने भी ‘सब माफ है’ कहकर आगे बढ़ने की बात कही.