प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिला से बदसलूकी मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी के खिलाफ अब प्रयागराज में भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। तहरीर में पूरे बनिया समाज को अपमानित करने और गाली देने के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है। शिकायत की गई है कि ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में महिला से विवाद के दौरान श्रीकांत ने बनिया समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के व्यापारी विपिन गुप्ता ने पहले श्रीकांत त्यागी के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मैनुअल FIR कराने अपने समाज के साथियों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि श्रीकांत त्यागी ने न सिर्फ महिला से बदसलूकी और हाथापाई की बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पूरे बनिया समाज को अपमानित किया है। श्रीकांत त्यागी का महिला से विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद से बनिया समाज के लोग आहत हैं। शिकायतकर्ता विपिन गुप्ता ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
श्रीकांत त्यागी पर केस की मांग
एफआईआर में शिकायतकर्ताओं ने कहा कि भारत के समस्त बनिया समाज को जानबूझकर भद्दी-भद्दी गाली दी गई है। इस कृत्य से मैं समाज का जागरूक नागरिक और बनिया बिरादरी का होने के कारण बहुत ही क्षुब्ध और आहत हूं। ऐसे में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें।
क्या था मामला
दरअसल बीते दिनों नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में अवैध कब्जे को लकर श्रीकांत त्यागी का एक महिला से विवाद हो गया। इस दौरान त्यागी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो श्रीकांत त्यागी भी फरार हो गया। योगी सरकार की किरकिरी हुई तो सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्यागी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद उसे मेरठ से अरेस्ट कर लिया गया।