लखनऊ ,
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसपीटीएफ ने बताया कि आरोपी अनूप दुबे खुद को पत्रकार बताता था. अनूप के पास से परिवहन विभाग के दो फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में कितने लोग शामिल हैं.
एसटीएफ डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अनूप दुबे मूलरूप से कुशीनगर के खड्डा के टीचर कालोनी का रहने वाला है. वह बीबीडी इलाके में तिवारीगंज स्थित स्टार अपार्टमेंट में रहता है. पुलिस ने उसके पास से दो नियुक्ति पत्र, दो मोबाइल व नकदी बरामद किया है.
आरोपी अनूप दुबे परिवहन विभाग में परिचालक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की मांगता था. जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लेता और शेष दो लाख नियुक्ति पत्र दिलाने के समय लेने की बात करता. आरोपी ने सोमवार को मऊ के दोहरीघाट निवासी संदीप प्रजापति और घोसी निवासी नरेश राय को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था. अनूप के खिलाफ बीबीडी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है.
एसटीएफ का कहना है कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ के थाना बीबीडी में आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जांच के बाद कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. आरोपित के साथ और कौन लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं, इसके बारे में एसटीएफ पता लगा रही है.