गुजरात में भीषण हादसा, कार और ऑटो की टक्कर में रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे 6 लोगों की मौत

आणंद,

गुजरात के आणंद जिले में भीषण हादसा हो गया है. यहां एक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. एक्सीडेंट की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना का जायजा लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है. घटना का शिकार हुए लोग रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, हादसा आनंद जिले के सोजित्रा तहसील के डाली गाव के पास हुआ. यहां कार, ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इन वाहनों के बीच हुई टक्कर इतनी तेज थी कि छह लोगों की मौत हो गई. इनमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि एक परिवार के लोग रक्षाबंधन का पर्व मनाकर लौट रहे थे, तभी आनंद के सोजित्रा के पास यह भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मर्डर करने की प्लानिंग के लिए आई गैंग 777, जयपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि खुद फंस गए बदमाश

जयपुर राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई …