नई दिल्ली
अब जिम्बाब्वे दौरे में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। मेडिकल टीम ने उन्हें तीन मैच की वनडे सीरीज में खेलने की अनुमति दे दी है। पहले यह जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को दी गई थी। अब यह ओपनर बतौर उपकप्तान अपनी सेवाएं देंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार देर शाम इसकी जानकारी दी। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘केएल राहुल का आंकलन किया गया और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी दी जाती है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अब शिखर धवन उपकप्तान होंगे।’
पहले टीम में नहीं चुने गए थे राहुल
राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। राहुल को बीमारी से उबरने में समय लग रहा था और इसलिए पहले उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था। उन्हें फिट होने के लिए समय दिया गया था ताकि वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं। चिकित्सा टीम ने हालांकि अब चयन के लिए तय किए गए मानदंडों पर राहुल के खरे उतरने के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया।
राहुल का फिट होना क्यों गुड न्यूज
लोकेश राहुल सभी प्रारूपों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप कप्तान पद की पहली पसंद है इसलिए उनके उपलब्ध होने पर धवन को इस श्रृंखला के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया। राहुल के टीम से जुड़ने से टीम के कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी के स्थान पर नहीं लिया, लेकिन राहुल की उपस्थिति का मतलब है कि रुतुराज गायकवाड को शायद ही मौका मिल पाएगा। इस श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे।
18 अगस्त से दौरे की शुरुआत
भारत के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। 20 और 22 तारीख को दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होंगे। जिम्बाब्वे के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके पॉइंट्स अगले साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन के लिए गिने जाएंगे।
अब ऐसा है भारतीय स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।