देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,299 केस मिले हैं. इतना ही नहीं देश में एक्टिव केस भी 1,25,076 हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.58% हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 2146 केस मिले हैं. जबकि 8 लोगों की जान कोरोना से गई है. यह करीब 180 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 13 फरवरी को राजधानी में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी. उधर, मुंबई में भी 24 घंटे में 800 से ज्यादा केस मिले हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,495 केस मिले थे. पॉजिटिविटी रेट 15.41% था. जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले 21 जनवरी को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.04% था. दिल्ली में कोरोना से अगस्त में ही 40 लोग जान गंवा चुके हैं. यह जुलाई के आखिरी 10 में हुई मौतों का करीब 3 गुना है. जुलाई के आखिर 10 दिन में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.
दिल्ली में ऐसे बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
दिल्ली में 1 अगस्त को दो, 2 अगस्त को तीन, 3 अगस्त को पांच, 4 अगस्त को चार, 5 अगस्त को दो, 6 अगस्त को एक, 7 अगस्त को दो. 8 अगस्त को छह, 9 अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ लोगों की मौत हुई. वहीं, 22 जुलाई से 31 जुलाई तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हई थी. दिल्ली में अब तक कोरोना से 26,351 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते से तेजी से कोरोमना के केस बढ़े हैं. साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है.
कौन लोग आ रहे कोरोना की चपेट में?
दिल्ली में बढ़ती मौतों के लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरी बीमारी से ग्रसित लोग ही कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ज्यादातर मामलों में अचानक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहै हैं. इन मरीजों का पहले से अन्य बीमारियों का इलाज भी चल रहा है.
मुंबई में एक दिमें 79% केस बढ़े
उधर, मुंबई में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 852 कोरोना केस मिले हैं. यह 1 जुलाई के बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं. अब तक मुंबई में कोरोना के 11,29,285 केस आ चुके हैं. जबकि 19,661 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले मुंबई में 1 जुलाई को 978 केस मिले थे. मुंबई में 1 दिन में 79% केस बढ़े हैं. इससे पहले मंगलवार को यहां 476 केस सामने आए थे.
क्यों बढ़ रहे कोरोना के केस?
दिल्ली में ओमाइक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस मिले हैं. यह काफी तेजी से संक्रमण फैलाते हैं. BA.5 ओमिक्रॉन के किसी भी वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला है. हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया था कि BA.5 दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में आसानी से फैलता है. इतना ही नहीं यह हर जगह फैला हुआ है, किसी को भी संक्रमित कर सकता है, चाहें आप वैक्सीन लगवा चुके हों, बूस्टर शॉट ले चुके हों या कोरोना संक्रमित हो चुके हों. इतना ही नहीं एक्सपर्ट का कहना है कि काफी लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने नहीं आ रहे हैं. जबकि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिए 8-9 महीने हो गए. दिल्ली में केसों का तेजी से बढ़ना, कंटेनमेंट जोन का बढ़ना किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं