तेजस्‍वी यादव को नीतीश कुमार ने दी अपनी बुलेट प्रूफ कार, जल्‍द सौपेंगे बिहार की कमान?

पटना

तेजस्‍वी यादव को नीतीश कुमार की गाड़ी मिल गई है। वही गा‍ड़ी जिससे नीतीश कुमार चला करते थे। तेजस्‍वी यादव ने आधा सफर पूरा कर लिया है। अब बस सीएम की कुर्सी तक पहुंंचना बाकी है। ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। दरअसल, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी तेजस्‍वी यादव को दे दी है। सरकार बदलने और बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद के बाद अब महागठबंधन की सरकार बन गई है। तेजस्‍वी यादव अब सरकार के सेकेंड मुखिया हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव अब उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं। इसे देखते हुए अब उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गृह विभाग के आदेश पर तेजस्वी यादव को Z+ की सुरक्षा दी गई है। साथ ही उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई है। इसके पहले उन्‍हें वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन अब उन्‍हें वही बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है, जिसपर नीतीश कुमार चला करते थे।

दरअसल, बुधवार को तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्‍हें शपथ दिलवाई। इसके बाद अब तेजस्वी यादव की सुरक्षा में गृह विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। बताते चलें कि गृह विभाग मुख्‍यमंत्री के पास ही रहने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है तेजस्‍वी को खास अनुभव कराने के लिए नीतीश कुमार ने उन्‍हें भी जेड प्‍लस की सुरक्षा और बुलेट प्रूफ गाड़ी उपलब्‍ध करवाई है। अभी तक राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस की सुरक्षा मिली थी। अब इस लिस्ट में तेजस्वी यादव भी आ गए हैं।

कई नेताओं को हाल ही में मिली थी वाई सिक्योरिटी
बता दें कि अति विशिष्‍ट व्‍ययक्तियों को खास श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला राज्य की सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर गृह विभाग करता है। अब तेजस्वी यादव को इसी के तहत जेड प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। गौरतलब हो कि हाल ही में बिहार में बीजेपी के 12 नेताओं को वाई प्लस की सिक्योरिटी दी गई थी।

About bheldn

Check Also

हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ी निर्णायक लड़ाई – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में नक्सल …