रक्षा बंधन देखकर लोग भूले अक्षय की पिछली फ्लॉप, बोले- किंग इज बैक

2022 में दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर सिनमाघरों में लौटे हैं. वो फैमिली ड्रामा रक्षा बंधन के साथ लोगों को एंटरटेन करने आए हैं. रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करेगी इसकी थोड़ी बहुत झलक लोगों के रिएक्शन से मिल गई है. क्योंकि सेलेब्स और पब्लिक को ये फिल्म पसंद आ रही है.

लोगों को पसंद आई फिल्म
भाई बहनों के रिश्ते की कहानी को दिखाती फिल्म रक्षा बंधन को पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग ये फिल्म देखकर इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स ने मूवी को साल 2022 की बेस्ट फिल्म कहा है. इसे माइंडब्लोइंग फिल्म बताया है. अक्षय कुमार की उम्दा एक्टिंग की तारीफ हो रही है. हर सीन में अक्षय कुमार ने लोगों के दिलों को छुआ है. यूजर्स के मुताबिक, ये फिल्म ह्यूमर, कॉमेडी, इमोशंस का ब्लेंड है. ये फिल्म हिट होगी. फिल्म का म्यूजिक शानदार बताया गया है.

फैंस हो रहे इमोशनल
रक्षा बंधन के मौके पर इस फिल्म को देखकर लोगों को इमोशंस हाई हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है उनके आंसू नहीं थम रहे हैं. क्या फिल्म है. क्या परफॉर्मंस है, अक्षय कुमार इज बैक… ऐसे कमेंट्स आ रहे हैं. आनंद एल राय के डायरेक्शन से लोग इंप्रेस हैं. कुल मिलाकर रक्षा बंधन की खूबसूरत कहानी दिल जीत रही है. सबसे मजेदार बात ये है कि रक्षा बंधन देखने के बाद लोगों ने अक्षय को उनकी पिछली 2 फ्लॉप मूवीज के लिए माफ कर दिया है.

फिल्म रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. मूवी में दहेज प्रथा और भाई-बहन के बॉन्ड को दिखाया गया है. अक्षय कुमार की लेडीलव का रोल भूमि पेडनेकर ने किया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा से क्लैश है. सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों की तारीफ हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस की जंग कौन सी फिल्म जीतती है अभी ये कहना मुश्किल होगा. क्योंकि दोनों के बीच बराबर की टक्कर नजर आ रही है.

About bheldn

Check Also

एक्ट्रेस और मॉडल शिवानी सिंह की सड़क हादसे में मौत, दोस्त के साथ बाइक पर थीं सवार, CCTV की मदद से जांच शुरू

25 साल की एक्ट्रेस और मॉडल की बांद्रा में सड़क हादसे में मौत हो गई। …