जौनपुर
जौनपुर में बुधवार को ताजिया दफन के दौरान कुछ लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच के बाद चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। यह घटना मरगंज थाना क्षेत्र के करियांव बाजार की है।
बुधवार को मातमी जुलूस में शामिल युवाओं ने ‘सर तन से जुदा’ वाले विवादास्पद नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ताजिया दफन ताजिया दफन के दौरान जुलूस में कुछ आपत्तिजनक नारे लगने की बात प्रकाश में आई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में जांच की गई। इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की गई।
उन्होंने आगे बताया, ‘मामले में समुचित धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत करते हुए, इसमें संलिप्त सभी लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।