विजय शेखर शर्मा को दोबारा सीईओ बनाने का विरोध, Paytm के शेयरों का निकला दम

नई दिल्‍ली

विजय शेखर शर्मा को दोबारा Paytm की कमान सौंपने पर सवाल उठे हैं। सलाहकार फर्म इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया (IIAS) ने शेयरधारकों को आगाह किया है। एडवाइजरी फर्म ने सलाह दी है कि उन्‍हें एमडी और सीईओ के तौर पर विजय शेखर शर्मा की दोबारा नियुक्ति का समर्थन नहीं करना चाहिए। IIAS प्रॉक्‍सी एडवाइजरी फर्म है। यह फंडों को सुझाव देती है कि उन्‍हें किस तरह वोटिंग करनी चाहिए। एडवाजरी आने के बाद पेटीएम के शेयरों पर दबाव बढ़ गया। बाजार में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 6 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गया।

पिछले सत्र में पेटीएम का शेयर 825.50 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 820 रुपये पर कमजोर खुला। इसका ऊंचा स्‍तर भी यही रहा। एक समय यह शेयर लुढ़ककर 775 रुपये पर पहुंच गया था।

एडवाइजरी फर्म IIAS ने विजय शेखर शर्मा को दोबारा सीईओ और एमडी बनाने का विरोध किया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्‍यूनिकेशंस की सालाना आम बैठक 19 अगस्‍त को होनी है। इसमें कई तरह के प्रस्‍ताव पर शेयरधारक वोटिंग करेंगे। इन्‍हीं में विजय शेखर शर्मा को फिर पेटीएम का सीईओ और एमडी नियुक्‍त करने का प्रस्‍ताव भी शामिल है।

आईआईएएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है विजय शेखर शर्मा ने पहले कई कमिटमेंट किए। ये कंपनी को फायदे में लाने के लिए किए गए। हालांकि, इनका फायदा नहीं हुआ। फर्म ने कहा कि बोर्ड को मैनेजमेंट को ज्‍यादा पेशेवर बनाने पर विचार करना चाहिए।

सलाहकार फर्म ने यह भी बताया कि 11 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयर इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 63.6 फीसदी लुढ़के हैं। 11 अगस्‍त को यह शेयर 825.50 रुपये पर बंद हुआ था। इससे शेयरधारकों को भारी नुकसान हुआ। पेटीएम ने अप्रैल-जून तिमाही में 644 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

About bheldn

Check Also

आरबीआई का अगला गवर्नर कौन… शक्तिकांत दास का उत्तराधिकारी ढूंढ पाना क्‍यों नहीं आसान?

नई दिल्‍ली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को …