घाटी में आठ घंटे में दूसरी आतंकी घटना, पुलिस, सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग

श्रीनगर

जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले आठ घंटे में दूसरी आतंकवादियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। जवान को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की खोजबीन के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। इससे पहले आज अी बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने ब‍िहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। इस साल घाटी में टारगेट क‍िलिंग की कई घटनाएं हुई हैं।

इस घटना के बारे जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया क‍ि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस आतंकवादी घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। खोज जारी है।

बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्‍या
अब जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकी हमले में मारे गए मोहम्मद अमरेज बिहार के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि रात तकरीबन साढ़े 12 बजे आतंकियों ने उन्हें काफी नजदीक से गोली मारी। गंभीर हालत में अमरेज को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 19 साल के मोहम्मद अमरेज बिहार के मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव के रहने वाले थे। पिछले साल अक्टूबर से अब तक गैर कश्मीरी नागरिक निशाने पर हैं। यूपी-बिहार और दूसरे राज्यों के नागरिकों को आतंकी टारगेट कर रहे हैं।

About bheldn

Check Also

गुजरात : BJP महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने की खुदकुशी, घर पर मिला शव

सूरत , गुजरात के सूरत शहर से भाजपा महिला मोर्चा की नेता दीपिका पटेल ने …